Home » Uttarakhand Latest » युवा मिसाल : श्रीनगर गढ़वाल मे 38 वर्षीय सुरजीत पुंडीर बस अड्डे के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाते है।

युवा मिसाल : श्रीनगर गढ़वाल मे 38 वर्षीय सुरजीत पुंडीर बस अड्डे के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाते है।

युवा मिसाल : आज श्रीनगर गढ़वाल मे 38 वर्षीय सुरजीत पुंडीर से मुलाक़ात हुईं जो टिहरी के रहने वाले है और बस अड्डे के सामने अपनी छोटी सी दुकान चलाते है और यहाँ करीब बीते 8 वर्षो से फ़ास्टफ़ूड का काम कर रहे है वर्तमान मे उनके दो बच्चे भी है ज़ब मैंने बढ़ती बेरोजगारी पर उनको दो शब्द कहने क़ो कहा तो पहले तो वो बोले कि मैं क्या ही बोलू लेकिन फिर बाद मे कह ही दिए कि बेरोजगार युवा स्वयं से है वो मेहनत नहीं करना चाहता।  मैं यहाँ फास्टफूड का काम करता हूँ लेकिन कइयों क़ो ये काम करने मे शर्म महसूस होती है जिस काम से परिवार का पालन पोषण हो जाये भला उस काम क़ो करने मे शर्म कैसी लेकिन आज का युवा ये नहीं समझता और उसे बस सरकारी नौकरी या अपना कुछ बडा काम ही चाहिए इसलिए वो आज बेरोजगार है और मेरा तो यूट्यूब चैनल भी है जिसमे मैं अपने काम क़ो खुशी खुशी दिखाता हूँ मुझे तो आज तक कोई शर्म नहीं लगी। सुरजीत के यहाँ हमने भी चाउमीन खाई थोड़ी तीखी जरुर थी लेकिन अच्छी थी। 

यह भी पढ़िये :-  सौम्या गर्ब्याल को SDM व शुभांगी सोनाल को राज्य कर अधिकारी के पद पर चयन होने पर बहुत बहुत बधाई।

अंत मे बस यही कि आप और हमने कामों का अपनी सहूलियत के अनुसार वर्गीकरण किया हुआ हैँ कौन छोटा है कौन बडा,कौन हमारे लायक है और कौन नहीं लेकिन हम ये नहीं सोचते कि जिन लोगों से हमें शर्म लग रही है वो लोग कल हमारा परिवार पालने आगे नहीं आएंगे।  अपने परिवार क़ो पालने के लिए हमें स्वयं ही मेहनत करनी पड़ेगी |

Related posts:

सौम्या गर्ब्याल को SDM व शुभांगी सोनाल को राज्य कर अधिकारी के पद पर चयन होने पर बहुत बहुत बधाई।

Uttarakhand Latest

20-25 वर्षों से बंजर पड़े खेतों में सेब और कीवी के बाग़ान रोपने वाले विमल नौटियाल।

Uttarakhand Latest

हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते थे चाहे कितनी ही विपत्ति आ जाए पर अपने पूर्वजों की घर कुड़ी मत बेचना।

Culture

मेरा देवलथल देश से निकलकर दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव बनेगा।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड में महिलाएं सडक़ किनारे मौसमी सब्जियां बेचकर परिवार की आर्थिक स्थिति को कर रही सुदृढ़

Uttarakhand Latest

टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the ...

Uttarakhand Latest

रुद्रप्रयाग जनपद के तीनों भाई-बहनों ने यूट्यूब पर अपना कैरियर बना कर एक मिसाल पेश की।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के जंगलों में मिलने वाला आंवला अब शहरों में 200 रुपये से 300 रुपये तक।

Uttarakhand Latest

खतरनाक पहाडी की पगडंडी पर बसा पौड़ी जिले का अंतिम गांव डोबरी अपने आप बहुत सुंदर हैं।

Uttarakhand Tourism

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Comments

  1. Vinay Amoli says:

    Dhanyavaad Ajay ji yeh Boht Badhiya Surjeet Bhai k Story kun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*