Home » Uttarakhand Latest » उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”

उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”

पहाड़ का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली” मचा रहा है धूम,
उत्तराखंड की लोकगायिका खुशी जोशी कि सह्भगिता रही और उनका भरपूर सहयोग किया लोक गायक राकेश जोशी ने बताया कि गायिकी में पहचान दिलाने हेतु उत्तराखंड के लोकगायक गोविंद दिगारी व लोकगायिका खुशी दिगारी का बहुत बहुत बड़ा योगदान है . लोकगायक राकेश जोशी व खुशी जोशी के द्वारा गाया गया गाना “हिट दे साली” आया है जो कुमाउनी भाषा में है , यह गाना अब तक यूट्यूब 5.3मिलियन लोग देख चुके हैं .इस गाने में ,गीतकार राकेश जोशी गायक राकेश जोशी व खुशी जोशी ,संगीत गोविंद दिगारी ने दिया है रिकॉर्डिंग वैदेही रिकार्डिंग स्टूडियो के द्वारा हुई है !


कहते हैं ना प्रतिभा गरीबी व अमीरी नहीं देखती। प्रतिभा तो कुदरत की बख्शीश है और उसी अनुरूप व्यक्ति उसी दिशा में कदम रखता है और मौका मिलते ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नाम रोशन कर जाता है, भले क्षेत्र कोई भी हो। ऐसा ही प्रतिभा लेकर अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक मसानखाल् शहरफाटक के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश जोशी इन दिनों उत्तराखंड संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं ।

यह भी पढ़िये :-  कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand. Trip to Panchachuli in Uttarakhand.

सुरीली आवाज में कुमाऊंनी में गायन के माध्यम से नवोदित कलाकार के रूप में उभर रहे हैं कुमाउनी गानों मे राकेश जोशी की रुचि बचपन से हि बहुत ज्यादा रही है साथ हि उनका जीवन भी गायन परिवार से जुड़ा हुआ था पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के कारण देर में शुरुआत करने का मौका मिला पिताजी कुमाउनी गाने गाया करते थे पिताजी के देहांत के बाद उनके सपने साकार करने के लिए राकेश जोशी ने ये कदम उठाया और उनकी ही गाए हुए गीत से 2018 में शुरुआत की उसके बाद 2022 में उनको हिट दे साली गीत से पहचान मिली

Related posts:

वाहन चालकों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण। टोल की रसीद की कीमत को समझें और उसका उपयोग करें।

Uttarakhand Latest

यह बॉलीवुड ऐक्टर दीपक डोबरियाल जो पौड़ी गढ़वाल के सतपुली से नाता रखते हैं।

Uttarakhand Latest

रुद्रप्रयाग जनपद के तीनों भाई-बहनों ने यूट्यूब पर अपना कैरियर बना कर एक मिसाल पेश की।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड में सुअरों द्वारा बर्बाद की गई धान की खेती का दृश्य ज़ूम करके देखें। 

Uttarakhand Latest

खतरनाक पहाडी की पगडंडी पर बसा पौड़ी जिले का अंतिम गांव डोबरी अपने आप बहुत सुंदर हैं।

Uttarakhand Tourism

Uttarakhand me Chalta Firta Jungle - उत्तराखंड में चलता फिरता जंगल।

Culture

2 प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में टिहरी के प्रोफेसर अनुपम भंडारी शामिल। 

Uttarakhand Latest

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के मुकुल बडोनी (#Mukul_Badoni) एक प्रतिभाशाली कलाकार।

Culture

11 से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले  में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज औ...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*