Home » Uttarakhand Latest » पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं। 

पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं। 

पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं।  पहाड़ी इलाकों में रोजगार की थोड़ा कमी होती है, समस्या होती है। हालांकि काम धंधा करने वाले वहां भी बहुत अच्छे से काम धंधा करते हैं और बहुत सारे लोग खेती-बाड़ी, बकरी पालन, मछली पालन, गाय भैंस पालन दूध दही बेचने से भी अपना पारिवारिक जीवन बहुत आराम से चला सकते हैं।  मुर्गी पालन भी एक बहुत अच्छा व्यवसाय है। जहां से आप अपना जीवन बहुत अच्छे से निर्वाह कर सकते हैं।  लेकिन पहले हमको मुर्गी पालन का तरीका सीखना होगा सही से। इसके अलावा भी पहाड़ में हजारों अन्य प्रकार के काम धंधे भी आप कर सकते हैं। पैसा आज की डेट में जीवन की एक उपयोगिता बन चुका है। अगर आपके पास में पैसा है तो आप अपने मनमर्जी से अपना जीवन जी सकते हैं।  इसलिए पैसा कमाना सिखना बहुत ही जरूरी है ताकि आपको जीवन निर्वाह करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ऐसा नहीं है कि कम पैसों में आप अच्छे से जीवन नहीं जी सकते। अगर आप साधारण जीवन पसंद करते हैं तो आप थोड़े से पैसे में भी जीवन का आनंद ले सकते हैं लेकिन अगर आपके शौक बहुत ज्यादा है या आपके खर्चे बहुत ज्यादा है फिर तो आपके पास में है कोई अच्छा काम धंधा होना चाहिए। 

यह भी पढ़िये :-  खतरनाक पहाडी की पगडंडी पर बसा पौड़ी जिले का अंतिम गांव डोबरी अपने आप बहुत सुंदर हैं।

Related posts:

एक दृश्य ऐसा भी डोबरा चाटी पुल टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड का।

Uttarakhand Latest

खतरनाक पहाडी की पगडंडी पर बसा पौड़ी जिले का अंतिम गांव डोबरी अपने आप बहुत सुंदर हैं।

Uttarakhand Tourism

चेतावनी यहाँ आपको प्यार और आदर्श का मिलावट करके खाना दिया जाता है-पंत होटल।

Uttarakhand Latest

केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग से घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है।

Uttarakhand Latest

आजकल ये मुर्गा दंड लगभग पूर्णतः बंद हो गया है। परन्तु इस दंड के दोहरे फायदे थे।

Uttarakhand Latest

अब तोली गांव पर भी भूस्खलन का बड़ा खतरा। 

Our Village

उत्तराखंड में सुअरों द्वारा बर्बाद की गई धान की खेती का दृश्य ज़ूम करके देखें। 

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के इन पुराने घरों के छज्जे की ठंडक, किसी एयर कंडीशनर से कम नहीं।

Culture

बनना था डॉक्टर लेकिन बन गए MMA फाइटर, अंगद बिष्ट के मेडिकल सीट निकालने के बाद जब कहानी में आया मोड़

Rudraprayag

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*