Home » Uttarakhand Latest » टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the beach lake.

टिहरी बांध की झील में हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। Rishabh made a record while swimming in the beach lake.

हरीश ने तैराकी में बनाया रिकॉर्ड। 

टिहरी बांध की झील में सबसे लंबी और सबसे तेज तैराकी का रिकॉर्ड हरीश गिरी के नाम हो गया है। टिहरी के हमारे साथी हरीश गिरी ने टिहरी बांध की झील में करीब 18 किलोमीटर की दूरी बिना लाईफ जैकेट 8 घंटे में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया है।

हरीश गिरी टीएचडीसी में जूनियर अधिकारी के रूप में वोट स्कॉड में तैनात हैं। कुशल बोट चालक के साथ ही कुशल तैराक भी माने जाते हैं। सभी तरह की बोट के कुशल चालक हैं।

टिहरी में एक बार बरसात में भिलंगना नदी के प्रचंड बहाव में हरीश के नदी पार करने की खूब चर्चाएं होती थी। उनका घर नदी के किनारे सतेश्वर शिव मंदिर परिसर में ही स्थित था। पुरानी टिहरी के पिछली पीढ़ी के साथियों को याद दिला दूं कि हरीश सतेश्वर मंदिर के महंत परिवार के रामचंद्र गिरी के पुत्र हैं और नई पीढ़ी के लोग हरीश को नई टिहरी की रामलीला में हनुमान की भूमिका में देखते रहे हैं।

यह भी पढ़िये :-  कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand. Trip to Panchachuli in Uttarakhand.

ख़ास बात यह है कि इन दिनों टिहरी बांध का जलस्तर सर्वाधिक लगभग 829 मीटर पार कर गया है।ऐसे में बांध की झील में तैराकी समुद्र में तैरना जैसा ही है। सुबह 8:00 बजे शुरू हुई तैराकी शाम 4:00 बजे समाप्त हुई और तब टिहरी में कोटी कॉलोनी से चिन्यालीसौड़ तक पहुंच गए। सड़क से इस दूरी को वाया चंबा पार किया जाए तो 3 से 3.5 घंटे लग जाते हैं, जोकि करीब 80 किमी होगी।

हरीश के साथ ही मोटणा गांव के चर्चित त्रिलोक सिंह रावत के परिवार के तीन सदस्यों ने भी यह दूरी करीब 9 घंटे में पूरी की। त्रिलोक सिंह और उनके पुत्र ऋषभ और पारस ने भी यह दूरी पूरी की। हालांकि त्रिलोक सिंह और ऋषभ गत वर्षो से भी झील में तैराकी करते रहे हैं लेकिन इस बार तैराकी की दूरी लगभग दोगुनी थी। साहसिक खेल विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़िये :-  देवभूमि उत्तराखंड में पलायन के बाद ऐसे ही बहुत से घर आज विरान पड़ चुके हैं।

लंबी दूरी की तैराकी टिहरी बांध की झील में नए आकर्षण का केंद्र बन सकती है। हरीश और मोटणा गांव के रावत परिवार को शुभकामनाएं। 

Related posts:

उत्तराखंड के टिहरी जिले में मसूरी से यमुनोत्री जाते वक्त उत्तरकाशी बाईपास पर पड़ता है पनीर वाला गाँव...

Our Village

इंजीनियर प्रवीन और उनकी पत्नी सोनी को नहीं पता था कि यह उनका आखिरी सफर होगा।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड की मातृ शक्ति द्वारा मंडुए से कई उत्पाद को ग्लोबल बनाने कार्य किया जा रहा है।

Uttarakhand Latest

केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग से घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”

Uttarakhand Latest

मशहूर youtuber प्रियंका तिवारी अपनी कामयाबी के लिए अपने पति का बहुत बड़ा योगदान मानती हैं।

Uttarakhand Latest

अंजना चायवाली - तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित 34 वर्षीय अंजना रावत।

Uttarakhand Latest

नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

Uttarakhand Latest

पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छो...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*