Home » Uttarakhand Latest » साइकिल से दुनिया नापने निकले उत्तराखंड के प्रदीप राणा, 24 साल की उम्र में कर चुके 14 देशों की यात्रा। 

साइकिल से दुनिया नापने निकले उत्तराखंड के प्रदीप राणा, 24 साल की उम्र में कर चुके 14 देशों की यात्रा। 


प्रदीप राणा एक ऐसे साहसी युवक हैं जिन्होंने साइकिल से पूरी दुनिया घूमने का बीड़ा उठाया है। उत्तराखंड के रहने वाले प्रदीप ने महज 24 साल की उम्र में कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और अब भी अपनी इस यात्रा को जारी रखे हुए हैं। प्रदीप ने अपनी यात्रा की शुरुआत नेपाल से की थी। इसके बाद उन्होंने कई एशियाई औरअफ्रीकी देशों की यात्रा की। फिलहाल, वह अपनी भारत से लेकर चीन रसिया और मध्य एशिया से होकर अफ्रीका की यात्रा पर निकल गए हैं उत्तराखंड के रहने वाले प्रदीप राणा ने एशिया अफ्रीका का सफर साइकिल से पूरा किया, प्रदीप राणा ने हजारों किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया है , एक नैन सिंह रावत थे जिन्होंने पैदल चलकर पूरे तिब्बत को नाप लिया था , एक प्रदीप राणा है जिन्होंने साइकिल से एशिया से लेकर अफ्रीका तक का सफर पूरा किया है

यह भी पढ़िये :-  ऑस्ट्रेलिया में छाई है टिहरी की राघवी बिष्ट।

Related posts:

उत्तराखंड में रिंगाल से स्वरोजगार की राह।

Uttarakhand Tourism

आज MeruMuluk.com की टीम ने गढ़ समाज के जानेमाने विशेष व्यक्तियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उन्हे...

Uttarakhand Latest

केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग से घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है।

Uttarakhand Latest

सौम्या गर्ब्याल को SDM व शुभांगी सोनाल को राज्य कर अधिकारी के पद पर चयन होने पर बहुत बहुत बधाई।

Uttarakhand Latest

बागेश्वर के श्री इन्द्र सिंह धामी द्वारा बनाया गया चीड़ के बगेट से गागर।

Uttarakhand Latest

भारतीय सेना का काफिला तिब्बत सीमा से वापस धारचूला की तरफ जाते हुए।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड में स्वरोजगार को प्रत्मिकता देते हुए। चलो मालू-सालू रिवाज को रोज़गार बनाते है।

Uttarakhand Latest

फ्लाइंग गर्ल' भागीरथी पहाड़ की पगडंडियों से हैदराबाद के मैदान तक मनाया अपनी प्रतिभा का लोहा। 

Chamoli

20-25 वर्षों से बंजर पड़े खेतों में सेब और कीवी के बाग़ान रोपने वाले विमल नौटियाल।

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*