
1932 में बद्रीनाथ के पास हनुमान चट्टी पर तीर्थयात्री। भक्त हरिद्वार से अपनी पदयात्रा शुरू करते थे और 71 स्थानों से गुजरते हुए अंततः बद्रीनाथ पहुँचते थे। बद्रीनाथ पहुँचने से पहले हनुमान चट्टी अंतिम पड़ाव था। फोटो में दिखाए गए ज़्यादातर तीर्थयात्री बुज़ुर्ग हैं और उन्होंने भारी ऊनी कपड़े भी नहीं पहने हैं। महिलाएँ नंगे पैर चल रही हैं। चट्टी में रहने की बहुत ही बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध थीं।