Home » Uttarakhand Tourism » जो आज माउंट एवरेस्ट पर्वत है, हमारे पुराणों में गौरी शंकर पर्वत कहा गया है।

जो आज माउंट एवरेस्ट पर्वत है, हमारे पुराणों में गौरी शंकर पर्वत कहा गया है।

गौरी शंकर एक पर्वत शिखर है,ऊँचाई 29,031 फीट। हमारे पुराणों ने इसे गौरी शंकर कहा गया है क्योंकि हमारे पूर्वज मानते थे कि इस पर्वत के उतुंग शिखर पर महादेव अपनी पत्नी गौरी के साथ विचरण करते हैं।

इसी पर्वत को हमारे पूर्वजों ने सागर माथा भी कहा यानि अगर हम सागर की ओर से चलें और दृष्टि ऊपर करें तो इसी पर्वत के शिखर को हम देख पातें हैं (भाव रूप में) क्योंकि ये सबसे ऊँची है। नेपाल में इसे अब भी सागरमाथा ही कहा जाता है।

यह पर्वत शिखर प्रभु राम के पूर्वज राजा सगर की भी तपःस्थली थी।स्वामी दयानंद सरस्वती जिस तिब्बत को मानव-सभ्यता की उदगम स्थली मानते हैं, उस तिब्बत के लोग इस पर्वत शिखर को चोमोलुंगमा कहते हैं।

यह भी पढ़िये :-  डोबरा चांठी पुल टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड🙏

मगर हम लोग इसे क्या कहते हैं?

हम हिन्दू इस पर्वत शिखर को “एवरेस्ट” कहते हैं?

क्यों कहते हैं?

क्योंकि सन 1852 में एक अंग्रेज सर्वेयर था ‘जॉर्ज एवरेस्ट”, उसने इसका एक नक्शा बनाया और हल्ला मचाया कि इस पर्वत की खोज उसने की है और इस झूठ को वो दुनिया भर में लेकर गया। सन 1865 में जब ये आदमी रिटायर होकर अपने देश इंग्लैंड जा रहा था तो उसके रिटायरमेंट फेयरवेल में बतौर तोहफ़ा उसके नाम पर इस शिखर का नाम एवरेस्ट रख दिया गया।

और हम भी उसे सागरमाथा, गौरी-शंकर के नाम से पुकारना छोड़कर एवरेस्ट कहने लग गये।

Related posts:

मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक अनोखा हिल-स्टेशन है।

Uttarakhand Tourism

जौनपुर व जौनसार क्षेत्र को जोड़ता यमुना नदी का पुल।

Uttarakhand Tourism

पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं। 

General Knowledge

रानीखेत भारत के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक खूबसूरत हिल स्टेशन और एक छावनी शहर है।

Uttarakhand Tourism

Pauri town, Uttarakhand

Pauri

उत्तराखंड मे प्राचीन शैली से बने मिट्टी के घर जिन्हे "पहाड़ी कुड़ी" भी कहा जाता है।

Culture

उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर का दृश्य है यहां पर पहले भागीरथी नदी शहर के किनारे होकर गुजरती थी।

Uttarkashi

दारमा घाटी की रोमांचक पंचाचूली यात्रा। Exciting Panchachuli trip to Darma Valley.

Uttarakhand Tourism

यही हैं बेडू। उत्तराखंड के बेहतरीन बेडू 250.00 किलो तक बिकता है ।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*