
मनाली बस स्टैंड से वशिष्ठ मुनि आश्रम जाने व आने के लिए HRTC ने अपनी वेन लगाई हुई है जिसका किराया मात्र 30/- है। पहाड़ो में मुझे ट्रैकिंग करना पसंद है क्योंकि उन लंबे लंबे हरे भरे पेड़ों के बीच समय बिताना अच्छा लगता है सो आपको ट्रैकिंग पसन्द हैं तो आप 3:5 किलोमीटर ट्रैकिंग कर सकते हैं। ध्यान रहे वशिष्ठ मुनि टेम्पल भी एक खूबसूरत लोकेशन हैं। इसकी टाइमिंग शाम 5 बजे तक की हैं जैसा कि हमें मनाली के लोकल निवासी जय नेगी भैया ने बताया।