Home » Uttarakhand Latest » मिलिये हल्द्वानी की महिला ऑटो चालक “भावना” से। उत्तराखंड में स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम।

मिलिये हल्द्वानी की महिला ऑटो चालक “भावना” से। उत्तराखंड में स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम।

मातृशक्ति सब कुछ कर सकती है। 

आज देहरादून वापसी थी, ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया, फिर बस से जाने का फैसला लिया, घर से स्टेशन के लिये निकल रहा था तो कटघरिया चौराहे पर पहुँच कर अँधेरे में एक ऑटो दिखा और ऑटो के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक महिला थी, पहले मुझे भी अजीब लगा और सोचा शायद ऐसे ही बैठी होंगी। मैं ऑटो की प्रतीक्षा कर रहा था तब तक एक आवाज आई, भैया बाजार चलना है। मैंने हाँ में हामी भरी लेकिन मैंने उत्सुकतावस पूछा कि आप ऑटो चलाओगे?
पूरे हल्द्वानी में भावना जी इकलौती महिला हैं जो ऑटो चलाती हैं, बाकी और महिलाएं भी हैं(जैसा उन्होंने बताया) जो टुक टुक चलाती हैं।

भावना जी ने बोला हाँ, मैं ही चलाती हूँ, मेरे लिये थोड़ी देर के लिये अजीब था लेकिन ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं…क्योंकि आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही हैं, और घर परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं। खैर कटघरिया चौराहे से बस स्टेशन का सफर तकरीबन 25 मिनट का रहा जाम की वजह से, तो उस दौरान भावना जी से कई सवाल और जवाब भी हुए। 

यह भी पढ़िये :-  उत्तराखंड के साथ साथ देश का गौरव 'अंगद बिष्ट' का विश्व की सबसे खतरनाक फाइट MMA (Mixed Martial Arts) का सेमीफाइनल मैच।

भावना जी मूलरूप से डीडीहाट की रहने वाली हैं और पहाड़ में हमारे हुक्मरानों की नाकामियों की वजह से हल्द्वानी आकर रहने लगी हैं। अभी उनका यहां का राशन कार्ड और आधार कार्ड भी नहीं बना है, बता रही थी कि काफी इधर उधर घुमा देते हैं। खैर मैंने उनको अपना नंबर दिया हैं और इसमें उनकी मदद का आश्वासन दिया है।

अब जब उनसे कुछ सवाल हुए तो उन्होंने उसके बाद हर सवाल का बखूबी जवाब दिया, उन्होंने कहां की वो कम पढ़ी लिखी जरूर हैं लेकिन उनकी सोच और विचार बहुत मजबूत हैं और इसी के दम पर उन्होंने 24 मार्च 2023 को खुद का ऑटो लेकर चलाने का फैसला लिया। उनका साफ कहना था कि अपने काम में एक अलग ही खुशी हैं और उसका अपना ही मजा हैं।

भावना जी के परिवार में उनके पति और 2 बच्चे हैं। उनका ये भी कहना था कि महिलाओं को कोई भी काम में शर्माना नहीं चाहिए और कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। महिला सशक्तिकरण का इससे और अच्छा उदाहरण ही कोई और होगा।

यह भी पढ़िये :-  पौड़ी गढ़वाल में सतपुली से पौड़ी मार्ग पर ज्वालपा देवी मंदिर के पास मुस्लिम खादिम ने रातों-रात वन भूमि में अवैध कब्जा करके मजार बना दी।

भावना जी जैसी महिलाएं ही हमारे समाज की रोल मॉडल हैं और हमें ऐसे सभी लोगों को सपोर्ट करना चाहिए जो छोटी छोटी शुरुआत करके अपना खुद का काम कर रहे हैं।

उनसे बात करते करते स्टेशन आ गया था और उनसे पूछकर मैंने उनकी एक फोटो ली और उनके बारे में लिखने की उनसे इजाजत माँगी। उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया वाले काफी आते हैं लेकिन वो पूरा मिर्च मसाला लगाकर खबर करते हैं, इसलिए उन्होंने आज तक किसी मीडिया समूह को इंटरव्यू भी नहीं दिया है।

Related posts:

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में गौचर के पास एक सुरंग हुई आर पार।

Uttarakhand Latest

20-25 वर्षों से बंजर पड़े खेतों में सेब और कीवी के बाग़ान रोपने वाले विमल नौटियाल।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के टिहरी जिले में मसूरी से यमुनोत्री जाते वक्त उत्तरकाशी बाईपास पर पड़ता है पनीर वाला गाँव...

Our Village

दरमानी लाल 65 वर्षीय चमोली की बंड पट्टी के किरूली गांव से है जो रिंगाल के रेशों से उत्पाद बनाते हैं।

Uttarakhand Latest

आजकल ये मुर्गा दंड लगभग पूर्णतः बंद हो गया है। परन्तु इस दंड के दोहरे फायदे थे।

Uttarakhand Latest

बागेश्वर के श्री इन्द्र सिंह धामी द्वारा बनाया गया चीड़ के बगेट से गागर।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड में कौंणी अनाज पलायन की मार झेल रहे पहाड़ों में लगभग विलुप्त सी हो गई है।

Uttarakhand Latest

ये हैं पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट क्वीई गाँव की नूतन पंत पहाड़ों में मशरुम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, आदि ...

Culture

ओम पर्वत से पहली बार बर्फ गायब | For the first time snow disappeared from Om Parvat।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*