Home » Culture » मैं केदार!अब क्या तो कहूं, कहां तो जाऊं ?

मैं केदार!अब क्या तो कहूं, कहां तो जाऊं ?

बस, अब जो बात बाकी रह गई थी कि गढ़वाल विश्वविद्यालय की शोधार्थी डॉक्टर आयुषी राणा के शोध – “सस्टेनेबल पिलग्रिम् टूरिज्म इन केदार वेली – पोस्ट 2013 डिजास्टर” को भी पढ़िए कि अब केदारनाथ में तीर्थाटन और पर्यटन का अंतर खत्म हो गया है। आपदा से पहले यहां यात्रा में प्रतिदिन चार-पांच हजार लोग आते थे और अब 30 से 35 हजार तक संख्या पहुंच गई। तीर्थ यात्री के बाद पर्यटक और अब यूट्यूबर भी, शूटिंग डेस्टिनेशन बना कर रख दिया है।

और हां, यह स्थिति तब है जब यहां 18 किलोमीटर का पैदल रास्ता है। आगे तो सड़क और रज्जू मार्ग की बात हो रही है। ऐसा हो गया तो प्रतिदिन 50000 लोग होंगे मेरे इस धाम में, बिना बुलाए। उस जगह जहां तुम्हारे पूर्वजों की यह मान्यता रही है कि यहां मैं ध्यान अवस्था में रहता हूं। क्या तुम्हारे पूर्वजों ने बताया नहीं तुम्हें कि मेरी इस केदार भूमि में बिना शोर शराबे के दबे पांव चलना होता है। अब तो पांव की धमा चौकड़ी भी है और भारी शोर शराबा भी। और इस शोर शराबे में भूगर्भ विज्ञान और लोक विज्ञान की बात करना किसकी समझ में आएगा।

यह भी पढ़िये :-  मिट्टी के घर उत्तराखंड के पौराणिक संस्कृति का हिस्सा है। Mud houses are part of the ancient culture of Uttarakhand.

अरे, पढ़ो कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) की इंडियन डिजास्टर रिपोर्ट 2013 में कुल 19 सिफारिशें की गई हैं। एक सिफारिश में तो कहा गया है कि इस क्षेत्र में “रिस्क जोन” को मानचित्र पर चिन्हित किया जाना चाहिए। नदी तटों के निकट पर्यटन और तीर्थाटन के दबाव को रोकना होगा। यह रिपोर्ट डॉक्टर सत्येंद्र, डॉक्टर के जी आनंद कुमार, वह मेजर जनरल डॉक्टर सी के नायक ने तैयार की थी। पता है क्या ? कहां है तुम्हारी सरकार ?

इसी तरह एक रिपोर्ट वाडिया हिमालय भूगर्भ संस्थान ने भी 2013 की आपदा के बाद तैयार की थी। जिसमें संपूर्ण केदार घाटी को बहुत ही संवेदनशील बताया गया और स्पष्ट कहा गया की भारी निर्माण और यात्रियों व पर्यटकों के दबाव से इस तरह की आपदाओं का खतरा लगातार बढ़ेगा। यह रिपोर्ट “केदारनाथ आपदा तथ्य व कारक” नाम से डॉक्टर डीपी डोभाल, डॉक्टर अनिल गुप्ता, डॉक्टर मनीष मेहता व डॉक्टर डीडी खंडेलवाल ने तैयार की थी। पढ़ी है क्या किसी ने ?

अरे कथित भक्तों! मैं तो पूरे हिमालय में नंगे पैर चलता हूं। खड़ाऊ तक नहीं होती है मेरे पैरों में। मेरी गौरा जिसे तुम नंदा रहते हो, उसका गौरीतीर्थ जिसे तुम गौरीकुंड कहते हो, वह भी तो तुमने उजाड़ दिया है। भक्त हो तो गोरी तीर्थ से पहले जूते चप्पल उतार कर मेरे धाम में आया करो।

यह भी पढ़िये :-  उत्तराखंड के इन पुराने घरों के छज्जे की ठंडक, किसी एयर कंडीशनर से कम नहीं।

और अब तो हद ही हो गई है। कल की ही बात है।मेरे धाम की कई हजार मधुमक्खियां तुमने रात में जलाकर मार डाली। उनके चार-पांच घर (छत्ते) जला डाले। अपने ऐसो आराम के लिए चार-चार मंजिल की बिल्डिंग बना रहे हो। मधुमक्खियों के आकाश में स्वतंत्र विचरण के मार्ग में पहले तो तुम्हारे हेलीकॉप्टर और अब यहां चार – चार मंजिला बिल्डिंग की दीवार खड़ी कर रहे हो।

उनके प्राकृतिक आशियाने पहले ही उजाड़ दिए गए और जब तुम्हारी ऊंची बिल्डिंग के छज्जे पर अस्थाई आशियाना बनाया, किसी को कुछ कुछ परेशानी भी नहीं हो रही थी, फिर भी तुमने रात के अंधेरे में उनके छत्ते जला डाले।

अब तो कुछ कहना बनता भी नहीं है। बात समाप्त करता हूं। अब अपने हिसाब से ही निपटूंगा ।

लो देखो, 2013 के तत्काल बाद की दो फोटो

यह भी पढ़िये :-  ये हैं विनोद घिल्डियाल से जिन्होंने उत्तराखंड में  पशुओं के लिए हरा चारा उगाने पर काम किया और सफल भी रहे।

Related posts:

आपसी मेलजोल और भाईचारे की मिसाल होती है हमारे पहाड़ (उत्तराखंड) की शादियां.

Culture

सड़क किनारे पहाड़ी सब्जी बेच रहे नितेश सिंह बिष्ट जी स्वरोजगार कर उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में सीधा...

Culture

बाल मिठाई अल्मोड़ा उत्तराखंड की बहुत स्वादिष्ट मिठाई है और बच्चों में भी बहुत लोकप्रिय है।

Culture

ब्रह्मकमल पुष्प, छिपला केदार, मुनस्यारी। ब्रह्म कमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है। 

Culture

बद्री दत्त बमोला, जिन्हें बद्री महाराज के नाम से जाना जाता था, फिजी में विधान परिषद के पहले भारतीय स...

Culture

उत्तराखंड के इन पुराने घरों के छज्जे की ठंडक, किसी एयर कंडीशनर से कम नहीं।

Culture

उत्तराखंड में पहाड़ी शैली के सुंदर मकान। Beautiful hill style houses in Uttarakhand.

Culture

शशि बहुगुणा रतूड़ी ने पारंपरिक पिस्सू लून नमक को लोगों तक पहुंचाने का मकसद से 2018 में नमकवाली ब्रैं...

Culture

उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर का दृश्य है यहां पर पहले भागीरथी नदी शहर के किनारे होकर गुजरती थी।

Uttarkashi

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*