Home » Haridwar » हरिद्वार से देहरादून की तरफ आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पडी होगी।

हरिद्वार से देहरादून की तरफ आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पडी होगी।

अगर आप ऋषिकेश या हरिद्वार से देहरादून की तरह आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पडी होगी और सबसे पहले यही दिमाग में आता है कि ये असली है या नकली, यहाँ आया कैसे और इसमें क्या करते हैं। तो अब हम यहाँ आपको आपके इन सवालों का जवाब दे रहे हैं और वह ये कि है तो ये असली हवाई जहाज ही पर अब इस एक रेस्तरां बना दिया गया है जहाँ आप भी लजीज खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।

aerodine mohkampur haridwar uttarakhand 2

देहरादून स्थित मोहकमपुर में यह प्रदेश का पहला हवाई जहाज रेस्तरां है। जिसमें लोग अपने पूरे परिवार के साथ लंच, डिनर करने के साथ-साथ हवाई जहाज में बैठने का अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। रेस्तरां में एक समय पर 75 लोग बैठ सकते हैं। वहीं जहाज के एक पंख में बनाए गए ओपन एयर रेस्तरां में 12 लोग बैठ सकते हैं। हवाई जहाज रेस्तरां 123 फीट लंबा है।

यह भी पढ़िये :-  भुल्ला ताल, एक कृत्रिम मानव निर्मित झील है जो गढ़वाल राइफल्स के गढ़वाली युवाओं को समर्पित है।

रेस्टोरेंट के मालिकों में से एक एसके रस्तोगी ने बताया कि हम कुछ अलग करना चाहते थे। इसलिए हमने काफी रिसर्च करने के बाद हवाई जहाज रेस्तरां खोलने की योजना बनाई। उन्होंने एक नीलामी में यह विमान खरीदा था। विमान को सड़क के माध्यम से बैंगलोर से तीन भागों में लाया गया था। रेस्टोरेंट के पूरे सेटअप के लिए लगभग डेढ़ साल का समय लगा है।

एमडीडीए से नक्शा पास करवाने में उन्हें काफी समस्या आई। क्योंकि दून में घरों और इमारतों का नक्शा पास करवाने का प्रावधान तो है, लेकिन जहाज का नहीं। ऐसे में बोर्ड की स्पेशल मीटिंग बैठाई गई। जिन्होंने जहाज रेस्तरां का नक्शा पास किया गया। कॉकपिट में बच्चों के लिए एक विशेष खेल की जगह बनाई गई है। जहां वे डिजिटल ऐरो गेम्स का आनंद ले सकेंगे। रेस्टोरेंट में सभी ग्राहकों को प्रवेश करने पर एक बोर्डिंग पास दिया जाएगा जिसके बाद एयर होस्टेस उन्हें रेस्टोरेंट के अंदर ले जाएंगी।

यह भी पढ़िये :-  फूलों की घाटी चमोली, उत्तराखंड। Phoolon Ki Ghati Chamoli Uttarakhand.

आप सभी को भी कभी अवसर मिले तो एक बार जरूर जाइएगा। आपको हवाई जहाज में बैठने की फील देगा देहरादून का ये रेस्टोरेंट।

Related posts:

नैनीताल और उसके आसपास सात झीलों के बारे में। About the seven lakes in and around Nainital.

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड के पिथोरागढ़ का रात का दृश्य। Night view of Pithoragarh, Uttarakhand. 

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड मे प्राचीन शैली से बने मिट्टी के घर जिन्हे "पहाड़ी कुड़ी" भी कहा जाता है।

Culture

चकराता उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित एक सुंदर और ऐतिहासिक नगर है।

Uttarakhand Tourism

"स्वाला" भूतों वाला गांव उत्तराखंड के चंपावत जिले में इसे भूतिया गांव के नाम से जाना जाता है।

Champawat

रालम ग्लेशियर के बारे में। About Ralam Glacier.

Uttarakhand Tourism

अलकनन्दा नदी किनारे पहाड़ी शैली एवं वास्तुकला में निर्मित ये रिसोर्ट शांति और सुकन के लिए जाना जाता ह...

Uttarakhand Tourism

टंगड़ी के पास, जोशीमठ-चमोली मार्ग पर स्थित इस जगह को 'पागल नाल' कहा जाता है।

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड की सबसे पुरानी और सबसे पहली झील। The oldest and the first lake of Uttarakhand.

General Knowledge

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*