Home » Uttarakhand Latest » अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई उत्तराखंड के विनोद कापड़ी की पायर।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई उत्तराखंड के विनोद कापड़ी की पायर।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई उत्तराखंड के विनोद कापड़ी की पायर, पहली बार फ्लाइट में बैठ प्रिमियर के लिए पहुंचे आमा-बुबू


उत्तराखंड से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी (Vinod Kapadi) की नई फिल्म ‘पायर’ (Pyre) का आज यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड प्रीमियर यूरोप के प्रतिष्ठित 28वें टैल्लिन ब्लैक नाइट्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में होगा।

बता दें कि टैल्लिन में ये चुनी गई अकेली भारतीय फिल्म है। इस फिल्म को कंपीटिशन की केटेगरी में रखा गया है। पायर उत्तराखंड के हिमालय में बनी दो बुजुर्गों की प्रेम कहानी को दर्शाता है। इस फिल्म में पदम सिंह और हीरा देवी लीड रोल में है। दोनों ही पिखोरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील के रहने वाले है।

पायर में मुख्य किरदार निभाने वाले बुजुर्ग
इस फिल्म की दिलचस्प बात ये है कि फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने दो स्थानीय बुजुर्गों पदम सिंह और हीरा देवी को मुख्य रोल के लिए चुना। इन दोनों में से किसी ने भी पहले ना कभी कैमरा फेस किया और ना ही कभी फिल्म देखी। पदम सिंह सेवानिवृत्त भारतीय सेना के जवान हैं। अब वो खेती करते है। तो वहीं हीरा देवी भैंसों की देखभाल और लकड़िया और घास जंगलों से लाती है।

यह भी पढ़िये :-  दूसरे फ़्लाइवेट सेमीफ़ाइनल मैचअप में डोंगहुन चोई ने उत्तराखंड के अंगद बिष्ट को हराया। 

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए हुए रवाना
फिल्म निर्माता और निर्देशक विनोद कापड़ी इस प्रतिष्ठित तेलिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण का हिस्सा बनने के लिए पदम सिंह और हीरा देवी (फिल्म के मुख्य कलाकार) के साथ एस्टोनिया की राजधानी तेलिन पहुंच गए है। बता दें कि ये उनकी पहली विदेश यात्रा है। पहली बार वो प्लेन से सफर कर रहे हैं।

फिल्म में तीन महान दिग्गजों का योगदान
इस फिल्म के लिए ऑस्कर विजेता संगीतकार माइकल डैना ने संगीत बनाया। इसके अलावा बहु-पुरस्कार विजेता जर्मन संपादक पेट्रीसिया रोमेल ने भी संगीत में योगदान दिया और भारतीय दिग्गज गुलजार ने ‘पायर’ के लिए सुंदर सा गीत लिखा। विनोद कापड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए इन तीनों महान दिग्गजों का उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया। बता दें कि इस फिल्म के लिए गुलजार ने कोई भी फीस लेने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़िये :-  कुछ दिन तो गुजारिये उत्तराखंड में। उत्तराखंड में पंचाचूली की यात्रा। Spend a few days in Uttarakhand. Trip to Panchachuli in Uttarakhand.

फिल्म की कहानी
फिल्म ‘पायर’ सच्ची कहानी पर आधारित है। साल 2017 में विनोद को मुनस्यारी के एक गांव में बुजुर्ग जोड़ा मिला था। उसी जोड़े के की कहानी फिल्म में दर्शाई गई है। इस फिल्म में 80 साल के बुजुर्ग जोड़े की एक बेहद ही अनोखी और दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी को दिखाया गया है।

Related posts:

मिलिए, युवा व्यवसायी योगेश बधानी और ऋचा डोभाल से, जिन्होंने घर की रसोई से शुरू किया काम।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल चंबा गांव थान बिडोन की माताओं बहनों ने शुरू किया स्वरोजगार

Uttarakhand Latest

पिथौरागढ़ के आसमान में बादलों के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने पर मिली कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड की चर्चित गायिका संगीता ढौंढियाल। Sangeeta Dhoundiyal is a famous singer of Uttarakhand.

Uttarakhandi Cinema

उत्तराखण्ड युवा मंच चंडीगढ़ द्वारा भाई मदन तिवारी जी के पिता स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश तिवारी जी की याद...

Uttarakhand Latest

रुद्रप्रयाग की गुंजन खोनियाल ने पास करी पीसीएस परीक्षा, बनी असिस्टेंट कमिश्नर। 

Uttarakhand Latest

कोन है सुरी साजवाण जिनका हाल ही में "चिमशी बांन्द" गाना रिलीज़ हुआ। Who is Suri Sajwan whose song "C...

Uttarakhand Latest

अल्मोड़ा के रानीखेत की रेखा लोहनी पांडे हैं उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर।

Uttarakhand Latest

"पिरूल से टोकरियां" ईशा आर्या नैनीताल की ये बच्ची इंटर कालेज कक्षा नौ की छात्रा ने आकर्षक अंदाज में ...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*