Home » Uttarakhand Tourism » गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड। Gangotri National Park, Uttarakhand.

गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड। Gangotri National Park, Uttarakhand.

गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड का एक अद्भुत और शांतिपूर्ण स्थल है, जो अपनी सुंदरता और प्राकृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। यह पार्क गंगोत्री धाम के पास स्थित है और यहां की खूबसूरत घाटियाँ, हिमालयी पर्वत, और दुर्लभ वन्यजीवों को देखने के लिए पर्यटक आते हैं। यहां की हवा में ठंडक और वातावरण में शांति का अहसास होता है।

कैसे पहुंचे:
नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून (जॉली ग्रांट एयरपोर्ट) है, जो गंगोत्री नेशनल पार्क से लगभग 250 किमी दूर स्थित है।
देहरादून से गंगोत्री तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
गंगोत्री तक सड़क मार्ग द्वारा पहुंचने के लिए, आप ऋषिकेश, देहरादून, या हरिद्वार से टैक्सी या बस ले सकते हैं।
नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और हरिद्वार हैं, जो गंगोत्री के लिए जाने वाले रास्ते पर स्थित हैं।

यह भी पढ़िये :-  बाल मिठाई अल्मोड़ा उत्तराखंड की बहुत स्वादिष्ट मिठाई है और बच्चों में भी बहुत लोकप्रिय है।

कब जाएं:
गंगोत्री नेशनल पार्क की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से नवम्बर के बीच है।
इस समय मौसम साफ और सुखद रहता है।
सर्दी में तापमान काफी गिर सकता है और मानसून में बारिश के कारण यात्रा में दिक्कत हो सकती है।

Related posts:

कोदियाबगढ़ बने देश की ग्रीष्म ऋतु राजधानी, नेहरु ने जारी किए सर्वे के लिए 5000 रुपये

Uttarakhand Tourism

ड्रास: भारत का सबसे ठंडा स्थान। Drass: The coldest place in India.

Uttarakhand Tourism

नंदी कुंड भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक उच्च ऊंचाई वाली झील है।

Uttarakhand Tourism

"नया नौ दिन पुराना सौ दिन" उत्तराखंड के ये मकान आज भी समय की मार से बचे हुए है।

Culture

दिनदयाली होम स्टे देहरादून (उत्तराखंड)। Dindayali Home Stay Dehradun (Uttarakhand).

Uttarakhand Tourism

हरिद्वार से देहरादून की तरफ आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पडी होगी।

Haridwar

पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं। 

General Knowledge

मरचुला एक सुंदर ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जो उत्तराखंड के रामनगर शहर में है। Marchula is a beautiful offb...

Uttarakhand Tourism

कैसे पड़ा सतपुली (नयार घाटी) का नाम, क्या है सतपुली का इतिहास ?

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*