
1945- मसूरी में मुलिंगर की एक शानदार तस्वीर। ऐसा कहा जाता है कि कैप्टन यंग ने मसूरी की स्थापना के शुरुआती वर्ष में मुलिंगर का निर्माण करवाया था। 1886 में फिलेंडर स्मिथ इंस्टीट्यूट इसी परिसर से संचालित होता था। यह तस्वीर 15 दिसंबर 1945 को इलस्ट्रेटेड लंदन न्यूज़ में प्रकाशित हुई थी।