Home » Culture » ये है विनोद मैठाणी अपने गाँव के प्रति प्यार ने इनको नौकरी छोड़ गाँव में ही स्वरोजगार करने की प्रेरणा दी।

ये है विनोद मैठाणी अपने गाँव के प्रति प्यार ने इनको नौकरी छोड़ गाँव में ही स्वरोजगार करने की प्रेरणा दी।

दोस्तों ये है विनोद मैठाणी, कोटद्वार में सिनेमारोड गढ़वाल टाकीज के सामने शॉप करते है (असवाल मेडीकल स्टोर के जस्ट निकट)। इनके जज़्बे को देखकर आपका इन्हें सलाम करने का मन करेगा। विनोद पहले हरिद्वार के पास नौकरी करते थे लेकिन अपने गाँव के प्रति प्यार ने इनको जादा दिन गाँव से दूर नहीं रहने दिया और नोकरी छोड़ कर कोटद्वार में रहने का मन बना लिया। आज मनोज का खाना इंद्रा भोजनालय से भी सस्ता है और स्वादिष्ठ है। जो आलू का पराठा पूरे कोटद्वार में 25 से 30 रुपये का बिकता है मनोज उससे कही अच्छा और स्वादिष्ठ पराठा 10 रुपये में देते है। मित्रों आप जब भी कोटद्वार जाए तो स्टेशन के पास ठगने से अच्छा है की अपने पहाड़ी भाई के पास अच्छा, सस्ता और स्वादिष्ठ खाना खाये, जंहा आपको आलू के परांठे, राजमा चावल और कड़ी चावल सबसे सस्ते रेट में मिल जाएगा। अगर बहार नोकरी करने वाला हर युवक विनोद मैठाणी की तरह सोच रखे तो एक दिन पलायन जरूर रुकेगा।

यह भी पढ़िये :-  शहरों के बंगले भी कुछ नहीं है इन पहाड़ों के सुन्दरता के घरों की आगे। 

अगली बार कोटद्वार जब भी जाए सुबह 6 से 1 के बीच पंडित जी के नाम से प्रसिद्ध विनोद के यंहा खाना जरूर खाये।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे और इस पहाड़ी भाई की मेहनत को प्रोमोट करे।

Related posts:

निराशवादियों को इस टमाटर के पौधे से कुछ सीख लेनी चाहिए।

Culture

ग्राम बंगाली, पंचायत चौरा विकासखंड थैलिसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल में झँगोरा, मंडुआ एवं धान की फसल

Culture

ये कलयुग के राम लक्ष्मण कहलाए, दोनों भाई जीवन भर साथ रहे, विवाह भी नहीं किया।

Culture

स्वरोजगार:पौड़ी जिले के बीरोंखाल के श्री दीनदयाल बिष्ट ने अपने बगीचे में लगभग दो सौ पेड़ कीवी लगा डाले...

Agriculture

विलुप्त होती घर के छत लगाने की प्राचीन और पक्की विधि स्लेट वाली छतें।

Culture

बेडू तो पकता नही 12 महीने फिर बेडू पाको बारमाशा क्यों?

Culture

पहाड़ी जिंदगी प्रकृति से जुड़ी, सादगी पूर्ण और संघर्ष पूर्ण होती है।

Culture

1858 में  लंढौर मसूरी का रंगीन स्केच। पेंटिंग पर लिखा है 'लंढौर हाउस'। Colour sketch of Landour, Mus...

Culture

स्वरोजगार की मिसाल दे रही हैं पौड़ी की बसंती नेगी। Swarojgaar Ki Misal de rahi hai Pauri ki Basanti ...

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*