Home » Uttarakhand Latest » ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में गौचर के पास एक सुरंग हुई आर पार।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में गौचर के पास एक सुरंग हुई आर पार।

ऋषिकेश‌‌-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में एक उपलब्धि और जुड़ गई है गौचर के पास mt5 , mt6 लगभग 2700 मीटर की एक सुरंग आर पार हो गई है.मेगा कंपनी के तत्वावधान में निर्मित कमेंडा गांव की सीमा से भटनगर गांव की सीमा तक सुरंग खुदान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मेगा कंपनी के सर्वे इंचार्ज दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि सुरंग के निर्माण में लगभग 3 साल का वक्त लगा। इस सुरंग के निर्माण कार्य के पूरा होने पर कंपनी के कर्मचारियों ने खुशी व्यक्ति की।

जानकारी अनुसार ऋषिकेश करनप्रयाग रेल लाइन परियोजना का 75% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है 2025 तक सभी सुरंगों का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ऋषिकेश करणप्रयाग रेल लाइन ऋषिकेश से करणप्रयाग तक 125 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का 104 किलोमीटर हिस्सा सुरंग से होकर गुजरेगा। शेष 21 किलोमीटर में पुल और रेलवे स्टेशन होंगे रेलवे लाइन का 84 फ़ीसदी हिस्सा सुरंग के अंदर से गुजरेगा रेल लाइन पर 16 मुख्य व 12 सहायक सुरंगे बनाई जाएगी। सात सहायक सुरंगें ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से जोड़ी जा रही है जो आपातकाल में निकासी का कार्य करेंगी ।

यह भी पढ़िये :-  छम छम हुड़की, बाजूला गीत के सिंगर महेश जोशी आज सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने पर मजबूर हैं।

इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर एच एन सिंह, आरबीएल मैनेजर उमेश डांगी इंजीनियर दीपक कुमार, इंजीनियर अवनीश कुमार, सुभाष ठाकुर, दीपक शर्मा, आनंदपाल सिंह गंभीर सिंह व्यास देव शर्मा आदि कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts:

बेतालघाट का दूरस्थ गांव कोटाधरिया जो आज भी मोटर मार्ग से वंचित हैं।

Uttarakhand Latest

नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

Uttarakhand Latest

स्वरोजगार की मिसाल दे रही हैं पौड़ी की बसंती नेगी। Swarojgaar Ki Misal de rahi hai Pauri ki Basanti ...

Culture

माता नंदा देवी राजजात यात्रा इस महीने की 28 तारीख को प्रातः 7.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड में स्वरोज़गार को प्राथमिकता देते हुए। Giving priority to self-employment in Uttarakhand.

Uttarakhand Latest

भारतीय सेना का काफिला तिब्बत सीमा से वापस धारचूला की तरफ जाते हुए।

Uttarakhand Latest

जोशीमठ के नीचे जड़ पर बाईपास सड़क का कार्य लोगों के तमाम विरोध के बावजूद जारी है। 

Uttarakhand Latest

ऑस्ट्रेलिया में छाई है टिहरी की राघवी बिष्ट।

Khel-Khiladi

वीरेंद्र चौहान वन आरक्षी रामनगर के जंगल में शराब पी रहे कुछ हरियाणा के युवाओं को टोका तो उन लोगों ने...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*